
33 देशों की यात्रा करके भारत पहुचे डेलीगेशन। ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर विदेश गए सासंद आज PM मोदी से मिलेंगे
ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर ३३ देशों की विदेश यात्रा के बाद भारत पहुचे है डेलीगेशन आज PM मोदी से मिले। ज्ञात हो की कुछ दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना की तरफ़ से किया गया था उसके प्रचार और कारण को बताने के लिए सासंद विदेश यात्रा पर गए थे ।